आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के मडाई नही कोटियां के पास मंगलवार की दोपहर में एक पीकप अनियत्रिंत हो कर पुल के नीचे गिर गई जिससें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच घायल हो गये। स्थानीय लोगो की मदद से पीकप सवार लोगो को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार तरंवा थाना क्षेत्र कोटिया स्थित मडाई नदी के पास मंगलवार की दोपहर एक पीकप अनियत्रिंत होकर पलट गई। जिससें मेहनगर थाना क्षेत्र के बोंगरिया गांव निवासी अंगद 30 पुत्र स्व.दशरथ की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायलों में महेश पुत्र स्वरूप, मुलेश पुत्र नन्दलाल,तेजु पुत्र नीबू,राजेश पुत्र जयकिशुन,विशाल पुत्र ईशदत्त आदि घायलों का उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिकअप पलटने से एक की मौत,पांच घायल
आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के मडाई नही कोटियां के पास मंगलवार की दोपहर में एक पीकप अनियत्रिंत हो कर पुल के नीचे गिर गई जिससें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच घायल हो गये। स्थानीय लोगो की मदद से पीकप सवार लोगो को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार तरंवा थाना क्षेत्र कोटिया स्थित मडाई नदी के पास मंगलवार की दोपहर एक पीकप अनियत्रिंत होकर पलट गई। जिससें मेहनगर थाना क्षेत्र के बोंगरिया गांव निवासी अंगद 30 पुत्र स्व.दशरथ की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायलों में महेश पुत्र स्वरूप, मुलेश पुत्र नन्दलाल,तेजु पुत्र नीबू,राजेश पुत्र जयकिशुन,विशाल पुत्र ईशदत्त आदि घायलों का उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment