.

मुबारकपुर : बिना अनुमति धार्मिक जलसे व जुलुस पर पुलिस ने लगाई पाबन्दी


मुबारकपुर/आजमगढ़।  रेशम नगरी मुबारकपुर थाना क्षेत्र व नगर में शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के सख्त निर्देश का पालन करते हुए मुबारकपुर थाना प्रभारी  इंपेक्टर संतलाल यादव ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि क्षेत्र में किसी भी  धर्म के धार्मिक कार्यक्रम का  प्रसाशन की अनुमति के बिना नहीं होने दिया जायेगा और धर्म विशेष  के दो जमायत द्वारा एक दूसरे के खिलाफ की जाने वाली  तकरीर पर पूर्ण रूप से पाबन्दी लगा दिया गया है।  पुलिस ने चेतावनी दी जो भी  इस फैसले के खिलाफ कार्य  करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही के लिए पुलिस बाध्य होगी  ।  वहीं नगर में अमन पसंद लोगों ने स्थानीय पुलिस  के निर्णय से काफी खुश है और पुलिस को बधाई दी है। इस सम्बन्ध में मुबारकपुर थाना प्रभारी  इंपेक्टर  संतलाल यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के सख्त निदेर्शानुसार अब मुबारकपुर नगर व आसपास क्षेत्रों में  पूर्वानुमति के  कोई भी जलसा और  जुलुस नहीं करने दिया जायेगा  अगर कोई भी बिना पूर्वानुमति के लाउडस्पीकर आदि का इस्तेमाल किया  तो पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कारवाही करेगी । उन्होंने ने कहाकि क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने में जनता की भी बड़ी जिम्मेदारी बनती है ऐसे कोई भी काम न करें  जिससे आपसी भाई चारगी में कोई खलल पड़े। जनता को खुद शान्ति बनाये रखने में पुलिस की मदद करनी चाहिए  ।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment