आजमगढ़। हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा जिला चिकित्सालय में व्याप्त अनियमितता एंव मरीजों की उपेक्षा के खिलाफ बड़े गणेश मंदिर स्थित कार्यालय से मंगलवार को जुलूस निकाल कर जिला चिकित्सालय में व्याप्त अनियमितता एवं मरीजों की उपेक्षा के परिणाम स्वरूप जिले के लोगों को सरकार के मुफ्त चिकित्स के नारे का लाभ नही मिल रहा है। मरीजों को चिकित्सालय से दवा नही मिलती सब बाजार से खरीदना पड़ता है। यहाँ तक की सारी जाँच भी डाक्टर बाहर से करवाते है। आपात कालीन सेवा कक्ष की व्यवस्था बदहाल है। भीषण गर्मी में पंखा तक नही चलता । सोनोग्राफी, ब्लड जाँच, लैब अैक्निशियन प्राय: गायब रहते है। मरीज परेशान रहता है। आपरेशन के लिए पैसे मांगे जाते है। गंदगी का अम्बार लगा रहता है। बदबू से मरीजों का रहना दूभर हो जाता है। शौचालय की टोटियाँ तक टूटी है ऐसे में मरीजों का इलाज प्रभावित होता है। पैसे वाले मरीज निजी चिकित्सालयों का रूख करते है। गरीब मरीजों जिलाचिकित्सालय मृयुद्वार बनता जा रहा है। उन्होनें अपनी 4 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सी0एम0एस0को सौंपते हुए सही कार्यवाही की अपेक्षा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता सदानन्द सिंह ने किया तथा संचालन मनोज सिंह ने किया। इस मौके पर हियुवा के जिला प्रभारी वीरेन्द्र सिंह, प्रदेश कार्यकर्ता के सदस्य जगदम्बा बाबा सहित राजेश यादव, संजय आदि प्रमोद सिंह, सतीश यादव, मुकेश अस्थाना, मंगल मिश्र, विवेक सिंह, रोहित सोनकर, अंकुर बरनवाल, अजय सिंह, चन्दना सिंह, आयुष सिंह, मनीष यादव, जे0डी0 यादव सतीष मौर्य आदि लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पुलिस कर्मीयों की तैनाती कि ।
हियुवा ने जिला चिकित्सालय पर किया प्रदर्शन
आजमगढ़। हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा जिला चिकित्सालय में व्याप्त अनियमितता एंव मरीजों की उपेक्षा के खिलाफ बड़े गणेश मंदिर स्थित कार्यालय से मंगलवार को जुलूस निकाल कर जिला चिकित्सालय में व्याप्त अनियमितता एवं मरीजों की उपेक्षा के परिणाम स्वरूप जिले के लोगों को सरकार के मुफ्त चिकित्स के नारे का लाभ नही मिल रहा है। मरीजों को चिकित्सालय से दवा नही मिलती सब बाजार से खरीदना पड़ता है। यहाँ तक की सारी जाँच भी डाक्टर बाहर से करवाते है। आपात कालीन सेवा कक्ष की व्यवस्था बदहाल है। भीषण गर्मी में पंखा तक नही चलता । सोनोग्राफी, ब्लड जाँच, लैब अैक्निशियन प्राय: गायब रहते है। मरीज परेशान रहता है। आपरेशन के लिए पैसे मांगे जाते है। गंदगी का अम्बार लगा रहता है। बदबू से मरीजों का रहना दूभर हो जाता है। शौचालय की टोटियाँ तक टूटी है ऐसे में मरीजों का इलाज प्रभावित होता है। पैसे वाले मरीज निजी चिकित्सालयों का रूख करते है। गरीब मरीजों जिलाचिकित्सालय मृयुद्वार बनता जा रहा है। उन्होनें अपनी 4 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सी0एम0एस0को सौंपते हुए सही कार्यवाही की अपेक्षा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता सदानन्द सिंह ने किया तथा संचालन मनोज सिंह ने किया। इस मौके पर हियुवा के जिला प्रभारी वीरेन्द्र सिंह, प्रदेश कार्यकर्ता के सदस्य जगदम्बा बाबा सहित राजेश यादव, संजय आदि प्रमोद सिंह, सतीश यादव, मुकेश अस्थाना, मंगल मिश्र, विवेक सिंह, रोहित सोनकर, अंकुर बरनवाल, अजय सिंह, चन्दना सिंह, आयुष सिंह, मनीष यादव, जे0डी0 यादव सतीष मौर्य आदि लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पुलिस कर्मीयों की तैनाती कि ।

Blogger Comment
Facebook Comment