.

वृद्धा पेंशन के नाम पर रजिस्ट्री कराने का आरोप

पीड़ित ने लगाई सीओ से गुहार

लालगंज ( आजमगढ ) स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम बघरवा निवासी एक व्यक्ति की 3 बिस्वा जमीन को एक व्यापारी ने धोखाधड़ी कर अपने नाम करा लिया। पीड़ित न्याय पाने के लिए सीओ से मिलकर उन्हें प्रार्थना पत्र दिया। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बघरवा गांव निवासी बसंतु पुत्र स्व. टुनकू को 15 अक्टूबर 2014 को देवगांव कस्बे के ही एक व्यापारी ने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति के लिए वृद्धा पेंशन की नई योजना आयी है। तहसील में चलकर फार्म भर दो और तुम्हे 3 हजार रूपये प्रति माह पेंशन मिलेगी और पेंशन पाने वाले के घर का एक गवाह के रूप में होना जरूरी है। ऐसे में अपने लड़के से भी हस्ताक्षर करवाने के बाद पीडित बसंतु की 3 बिस्वा जमीन व्यापारी ने बैनामा करवा ली। इसकी जानकारी बसंता को तब हुई जब व्यापारी पीडित की जमीन पर जबरन कब्जाकर दो रूम भी बनवा लिया। पीड़ित द्वारा अपनी जमीन का पैसा मांगे जाने पर व्यापारी द्वारा जान से मरवाने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में पीड़ित सीओ लालगंज से मिला और सीओ लालगंज ने मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment