.

.

.

.
.

नलकूप खंड में अधीक्षण अभियंता के विरुद्ध कर्मचारी व अवर अभियंता लामबंद


आजमगढ़ : नलकूप खंड में कार्यरत अधीक्षण अभियंता के विरुद्ध कर्मचारी व अवर अभियंता लामबंद हो गए हैं। सोमवार को कर्मचारियों ने ¨सचाई विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा और चेतावनी दी कि उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इलेक्ट्रिक एंड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ व रोडवेज कर्मचारी संघ के नेतृत्व में पहले ¨सचाई विभाग खंड पांच कार्यालय पर जुटे। आरोप लगाया कि अधीक्षण अभियंता साइट पर दौरा के दौरान अभद्र भाषा व गाली का प्रयोग करते हैं। वह कर्मचारियों को तरह-तरह की धमकी भी दे रहे हैं। नौकरी समाप्त करने की धमकी भी दी जा रही है। अगर उन लोगों के साथ कोई भी घटना होती है तो वह लोग शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराएंगे। इसके बाद सभी अवर अभियंताओं व कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर अशोक कुमार भारती, प्रशांत कुमार सिंह , गणेश मूर्ति श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार भारत, ऋषि ज्योति, काशीनाथ, संजीव कुमार सिंह , जफरूद्दीन, संतोष कुमार सिंह  आदि शामिल थे। धरनारत सभी कर्मचारियों व अवर अभियंताओं को भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया है। इनके पास चेकबुक रहती है। इसकी वजह से यह भ्रष्टाचार व धनउगाही करते हैं। शासन स्तर पर इनके द्वारा मंडल के तीनों अधीक्षण अभियंताओं की शिकायत की गई है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच की वजह से घबरा कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment