.

छात्रा की इनोवा कार की चपेट में आने से मौत , ग्रामीणों ने किया जाम


बूढ़नपुर (आजमगढ़) : लखनऊ-फैजाबाद हाइवे पर अतरौलिया के मोहननगर में गुरुवार को स्कूल से घर लौट रही सात वर्षीय छात्रा की इनोवा कार की चपेट में आने से मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर घटना स्थल पर जाम लगा दिया। स्थित को देखते हुए कई थानों की फोर्स पहुंच गई। नायब तहसीलदार बूढ़नपुर के समझाने पर लगभग ढाई घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।  अतरौलिया के बड़ागांव मुबारकपुर में नंदलाल के मकान में अतरौलिया निवासी रमेश धरिकार परिवार के साथ तीन वर्षों से रहकर अपना पुश्तैनी कारोबार कर जीविकोपार्जन करते हैं। सुबह लगभग 10.30 बजे उसकी पुत्री तिरंजना (7) प्राथमिक विद्यालय धनघटा से पढ़कर वापस लौट रही थी। इसी बीच जिला मुख्यालय से फैजाबाद की और जा रही तेज रफ्तार इनोवा कार उसे टक्कर मारते हुए भाग निकली। आनन-फानन छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर कोयलसा ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिवार की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने मोहननगर चौराहे पर शव रख हाइवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार बूढ़नपुर बिराग पांडेय व थानाध्यक्ष अतरौलिया जयचंद भारती ने समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतका के परिजनों को तत्काल नगद सहायता राशि दिलवाई जाए और फरार इनोवा चालक को मय वाहन पकड़ा जाए। इस पर नायब तहसीलदार ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया फिर भी ग्रामीण नहीं माने। उधर स्थिति को देखते हुए सीओ सगड़ी सोहराब आलम, तहसीलदार बूढ़नपुर सीएल ¨सह, थानाध्यक्ष महराजगंज, कप्तानगंज व अहरौला दलबल के साथ पहुंच गए। ग्राम प्रधान बड़ागांव मुबारकपुर रूदल यादव की पहल पर एक बजे समाप्त हुआ। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment