.

.

.

.
.

यूथ बिग्रेड ने बैठक कर बनायी रणनीति


समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें आगामी 1 से 10 मई तक आयोजित साइकिल यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गयी।
यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष राजेश गिरी ने कहा कि साइकिल यात्रा हम सब के लिए परीक्षा की घड़ी है। इसमें नौजवानों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही हमें संकल्प लेना होगा कि आने वाले 2017 के चुनाव में एक बार फिर समाजवादियों की सरकार मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में बनायेंगे। हम सभी को मुख्यमंत्री द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों को जनता के बीच पहुंचाना है। इस बार चुनाव में ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रदेश की जनता एक बार फिर सपा को भारी बहुमत से सत्ता दिलाने का काम करेगी। कार्यकर्ता सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं तथा यूथ के सभी साथी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में संगठन के साथ मिलकर निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार साइकिल चलाने का काम करेंगे। बैठक में विनोद यादव, राजाराम सोनकर, अशोक यादव, मो. कफील खान, सुधीर राय, वेद प्रकाश यादव, मो. कैफी आजमी, सोनू गिरी, हरिमोहन यादव, सरवन साहनी, संजय, मो. जैद आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment