आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में सिविल पुलिस के सिपाही के रूप में चयनित द्वितीय बैच के अभ्यर्थियों ने शनिवार को जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित प्रतिवेदन सौंपते हुए आमद कराने की माँग की। चयनित अ•यर्थियों के मुताबिक द्वितीय बैच के समस्त सिपाहियों के आमद हेतु 28 मार्च निश्चित की गयी थी। परन्तु अब तक आमद न होने के कारण उन्होंने प्रतिवेदन सौंपा है कि शीघ्र उनका आमद कराने हेतु विभाग को निर्देशित किया जाय।
अ•यर्थियों ने यहभी बताया कि सम्पूर्ण औपचारिकताएँ पूरी हो चुकी है। गोपनीय जाँच का कार्य भी किया जा चुका है इसके बाद भी वे प्रतीक्षारत हैं।
इस मौके पर सुनील कुमार कश्यप, सुभास यादव, अमित यादव, शैलेन्द्र यादव, नीलम आदि अनेक द्वितीय बैच के अ•यर्थी उपस्थित रहे।

Blogger Comment
Facebook Comment