.

.

.

.
.

पकड़े गये अन्तर जनपदीय लुटेरे,एसपी ने किया खुलासा

आजमगढ़। अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु जनपद में की जा रही है। कार्यवाही का सुखद परिणाम सोमवार को लालगंज क्षेत्र के बेलापुल के निकट बदमाशों से हुई मुठÞ•ोड़ में बदमाश गिरफ्Þतार कर लिये गये। जबकि तीन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूट की चांदी,सोना,मोटर साइकिल सहित कुछ किमती असलहे भी बरामद किये गये। मंगलवार को पुलिस लाइन ने पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र ने प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि लालगंज सीआें एसपी तोमर सब इंसपेक्टर तरंवा मदन पटेल के नेतृत्व में गठित व स्वाट टीम ने मिलकर बदमाशों की पकड़ के लिए कार्रवाई मे जुटे थे। पुलिस टीम के घेरे बंदी में गाजीपुर जनपद के सेमरोल गांव निवासी शिवकुमार यादव,कैथौली गांव निवासी दिपक राय,•ागांरी पट्टी गांव निवासी दुर्गेश उर्फ राधे नामक बदमाश पुलिस के हत्थे पढ़ गये। तथा गाजीपुर जनपद के ही मकदुमपुर का फिरोज बड़ागांव का अरविंद,तथा  हुसैन पुर का जर्नादन नामक बदमाश फरार होने में सफ ल होगये। गिरफ्तार बदमाशों के पास 1 किलो 8.50 ग्राम चादंी,40 ग्राम सोना,तीन मोटर साइकिल,तीन अदद कट्े,18 जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतुस बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र ने बताया कि प्र•ाारी निरीक्षक थानाध्यक्ष तरंवा कुवंर ब्रम्ह प्रकाश सिंह,सब इंसपेक्टर रविन्द्र सोनकर,एसआई मदन लाल पटेल, एसआई राजेश उपाध्याय,हेड़ का.श्रीकांत पासवान आदि लोग उपस्थित थे। एसपी ने बताया की पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ वि•िान्न जनपदों में संगीन मामले दर्ज है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment