.

.

.

.
.

डीएम ने किया मडंल /जिला जेल का निरीक्षण

जेलर सहित डाक्टर को दिया अवाश्यक दिशा निर्देश


आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गुरूवार को मड़ंल कारागार में  औचक निरीक्षण किया ।  निरीक्षण के दौरान स•ाी बैरको की तलाशी ली गयी, हालकि कोई आपत्ति जनक वस्तु पायी नही गई। उन्होने वैरक नम्बर 2,3,4,5,6,8,9ए,9बी तथा 10 के कैदियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जेल में रंगदारी नही चलेगी, जो भी कैदी रंगदारी की मांग करता पाया जायेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।  जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी कैदियों से कहा कि गलत कार्य कदापि न करो यदि गलत कार्य करोगें तो जिन्दगी भर  जेल में रहोगे। उन्होने जेल के डाक्टर एचडी कारटी को निर्देशित किया कि किसी के दबाव में आकर कैदी को अस्पताल में भेज  न जाय  जिस कैदी को वाकई अस्पताल में दिखाने की जरूरत हो उसी को अस्पताल भेज  जाय। उन्होने कैदियो को निर्देशित किया कि जेल में रंगदारी, नेतागिरी, नही चलने पायेगी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान किचन में बन रहे चावल और सब्जी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 विपिन टाड़ा ने कैदियो को निर्देशित किया कि जो भी  कैदी फोन से अपने घर वालो से बात करते है या फोन के माध्यम से रंगदारी मागते है, यदि जानकारी मे पता चल गया तो उसके परिवार के महिलाओ को भी  जेल में डालने की कार्यवाही जेल मैनुवल के अनुसार की जायेगी। जिलाधिकारी ने जेल के अधीक्षक को निर्देशित किया कि ईलाज कराने वाले कैदियों की सूची बना कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर शहर  कोतवाल मो. ईशा खां, जेल अधीक्षक डा0 रामधनी, सीओ सिटी केके सरोज, जेलर रमाकान्त उपस्थित थे।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment