.

.

.

.
.

नलकूप गाड़ने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़े , आधा दर्जन घायल

आजमगढ़.: बरदह थाना क्षेत्र के उदियावां गांव में शुक्रवार की पूर्वाह्न नलकूप गाड़ने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये। इस दौरान हुई मारपीट में लाठी डंडे के साथ ही धारदार हथियार का खुलकर प्रयोग किया गया। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों ने थाने में नामजद तहरीर दी है। उक्त गांव निवासी बहादुर (35) पुत्र सिधारी शुक्रवार की पूर्वाह्न नलकूप लगवा रहे थां। उसी दौरान गांव के ही विजय यादव (45) पुत्र बल्ली मौके पर पहुंचे और भूमि को अपना बताते हुए नलकूप का काम रोकने को कहा। इसी बात को लेकन दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। दोनों पक्षों द्वारा इस दौरान लाठी डंडे के साथ ही धारदार हथियार का भी प्रयोग किया गया। मारपीट में एक पक्ष से बहादुर उसकी पुत्री अंजनी (20), शिवचरन (30) पुत्र भिखारी, सिकंदर (25) सिधारी तथा दूसरे पक्ष से विजय कुमार, उसकी पत्नी ऊषा (43), पुत्र पिंटू (20) घायल हो गये। स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। दोनों पक्ष खून से लतपथ थाने पहुंच गये। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों द्वारा थाने में नामजद तहरीर दी गयी है। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment