आज़मगढ़ 11 अप्रैल 2016-- मा0 राज्यपाल महोदय उ0प्र0 12 अप्रैल 2016 को सरस्वती महिला महा विद्यालय ग्राम-अजगरा, पोस्ट-गजाधर पट्टी, भेदौरा आजमगढ़ के उद्घाटन के अवसर पर समस्त तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी संजय गोरे को निर्देाित करते हुए कहा कि हेलीपैड के किनारे-किनारे जो बल्लियां लगायी गयी है उनको और दूरी गड़ाये तथा जो भी बल्ली लगायी जाय वह मजबूत होनी चाहिए। उन्होने कहा कि हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक का रास्ते को रोलर के माध्यम से मजबूत बनाया जाय। बैठक में कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था ठीक ठाक रहे। इसके लिए अधिकारियों की तैनाती की गयी है। मंच की व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी निजामाबाद अनिल कुमार सिंह, सभा स्थल के दाए के लिए उप जिलाधिकारी सगड़ी हिमांाु गुप्ता, सभा स्थल के पीछे तहसीलदार फूलपुर ािव सागर दूबे, सभा स्थल के मध्य बी0के0 चैधरी महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, सहायक महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र परमहंा मौर्य, प्रेस मिडिया की व्यवस्था हेतु जिला सूचना अधिकारी, पानी की व्यवस्था हेतु अधि0 अभियन्ताा जल निगम एस0के0 सिंह साहब, अधि0 अभियन्ता नगर पंचायत अतरौलिया राजपत, प्रभारी अधिकारी वाहन पार्किगं हेतु सहायक सम्भागीय प्रवर्तन अधिकारी राजेा कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह, प्रभारी चिकित्सा व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0के0 अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी वी0आई0पी0/वी0वी0आई0पी0 अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बी0के0 सिंह, परियोजना अधिकारी एस0के0 पान्डेय, मंच एवं सभा स्थल से जुड़े कार्य अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेा कुमार, सम्पूर्ण कार्यक्रम के ओवरआल इन्चार्ज अपर जिलाधिकारी प्राासन आाुतोा कुमार द्विवेदी, मंच बैरिकेटिंग, स्विस काटेज/हेलीपैड की सुरक्षा की गुणवत्ता के लिए अधि0 अभियन्ताा पीडब्लूडी संजय गोरे, कार्यक्रम से जुड़े स्थानीय स्तर के समस्त समन्यात्मक पहलू एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर राम गोपाल सिंह तथा कार्यक्रम स्थल के अगल-बगल तथा हेलीपैड के अगल-बगल साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी उमा कान्त पान्डेय की डयूटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देाित करते हुए कहा कि समय से आकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सुनिचित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र ने बताया कि हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इस अवसर पर महा विद्यालय के प्रबन्धक डी0एस0 पालीवाल, सुाील पालीवाल, जयनाथ सिंह, डा0 ािवा जी सिंह, डा0 अजय कुमार यादव, ोर बहादुर सिंह, आनन्द सिंह राणा, त्रिलोकी सिंह, जयन्त कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment