आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महासंघ ने निजी विद्यालयों में पुन: फीस वृद्धि एवं री-एडमिशन फीस लेने के बावजूद डीएम द्वारा हस्तक्षेप न किए जाने पर आक्रोश जताया। मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। युद्धिष्ठिर दुबे ने आरोप लगाया कि विगत सत्र 2015-16 में जब निजी विद्यालयों द्वारा फीस वृद्धि की गई थी एवं रि-एडमिशन फीस ली गई थी तब अभिभावकों ने डीएम से हस्तक्षेप करने के लिए कहा था। इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया गया। इस मामले में केवल खानापूर्ति की गई। गंगा दुबे ने कहा कि निजी विद्यालय प्रबंधकों की मनमानी अभी भी जारी है। अभिभावकों से विचार-विमर्श किए बिना ही फीस वृद्धि सीबीएसई सम्बद्धता नियमावली के सेक्शन 11 तथा आईसीएसई सम्बद्धता नियमावली के सेक्शन छह का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि डीएम द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से निजी विद्यालयों की मनमानी बढ़ती जा रही है। चेताया कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर विश्वजीत ¨सह पालीवाल, रजनीश राय, भानु प्रताप सिंह , आलोक राय, अजय राय, अरुण कुमार सिंह , संतोष वर्मा, नवीन राय, राधामोहन गोयल, गौरव पांडेय, राकेश मौर्य, जुबैर अहमद, सुभाष यादव, विवेक सिंह आदि उपस्थित थे।
अभिभावक महासंघ फिर उतरा मैदान में
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महासंघ ने निजी विद्यालयों में पुन: फीस वृद्धि एवं री-एडमिशन फीस लेने के बावजूद डीएम द्वारा हस्तक्षेप न किए जाने पर आक्रोश जताया। मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। युद्धिष्ठिर दुबे ने आरोप लगाया कि विगत सत्र 2015-16 में जब निजी विद्यालयों द्वारा फीस वृद्धि की गई थी एवं रि-एडमिशन फीस ली गई थी तब अभिभावकों ने डीएम से हस्तक्षेप करने के लिए कहा था। इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया गया। इस मामले में केवल खानापूर्ति की गई। गंगा दुबे ने कहा कि निजी विद्यालय प्रबंधकों की मनमानी अभी भी जारी है। अभिभावकों से विचार-विमर्श किए बिना ही फीस वृद्धि सीबीएसई सम्बद्धता नियमावली के सेक्शन 11 तथा आईसीएसई सम्बद्धता नियमावली के सेक्शन छह का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि डीएम द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से निजी विद्यालयों की मनमानी बढ़ती जा रही है। चेताया कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर विश्वजीत ¨सह पालीवाल, रजनीश राय, भानु प्रताप सिंह , आलोक राय, अजय राय, अरुण कुमार सिंह , संतोष वर्मा, नवीन राय, राधामोहन गोयल, गौरव पांडेय, राकेश मौर्य, जुबैर अहमद, सुभाष यादव, विवेक सिंह आदि उपस्थित थे।

Blogger Comment
Facebook Comment