आजमगढ़। उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 मार्च से शुरू हो गया। क्षेत्रों के विद्यालयों पर किये जाने से मूल्यांकन कर्ता शिक्षक-शिक्षिकाओं की परेशानियों पर माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता जिला प्रशासन से आपत्ति जता चुके हैं।
मूल्यांकन के तीसरे दिन शुक्रवार को मूल्यांकन केन्द्रों पर व्यापक अव्यवस्था का माहौल रहा। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण शिक्षकों ने गर्मी से तर-बतर हाल में उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन किया। मूल्यांकन केन्द्रों पर पीने के पानी, बिजली पंखा एवं रोशनी का अभाव रहा। अंधेरे में मूल्यांकन कार्य में शिक्षकों को व्यापक असुविधा हो रही है।
मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों ने केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।

Blogger Comment
Facebook Comment