.

श्रीराम जानकी ट्रस्ट की सम्पत्ति बचाने की डी0 एम0 से गुहार

आजमगढ़। बिन्द्रा बाजार स्थित श्रीराम जानकी जी ट्रस्ट के ट्रस्टी रानीपुर रजमों ग्राम निवासी राजकुमार गुप्ता एवं श्रीराम जानकी लीला समिति के रूपनरायन उपाध्याय के साथ दर्जनों ग्रामवासियों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ट्रस्ट की परिसम्पत्तियों को कागजातों में हेरा फेरी कर बिक्री से रोकने की माँग करते हुए साजिश कर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की माँग की।
ट्रस्टी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उनके नाना स्व0 बिन्द्रा साव ने सन् 1946 में आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर स्थित बिन्द्राबाजार में श्रीराम जानकी मन्दिर, पोखरा, स्कूल एवं रामलीला मैदान आदि का निर्माण कराया और पुत्रवान न होने के कारण उन्होंने श्रीराम जानकी मन्दिर आदि की देखभाल व रख-रखाव के लिए श्रीराम जानकी ट्रस्ट बनाकर अपनी सम्पत्तियों को ट्रस्ट के नाम कर दिया और अपनी पुत्री दामाद व नाती को ट्रस्टी नियुक्त कर दिया।
कालान्तर में रामअधार नामक एक ट्रस्टी ने अभिलेखों में हेरा-फेरी करते हुए ट्रस्ट का नाम छुपाकर सम्पूर्ण सम्पत्ति अपनी पत्नी प्रभावती देवी के नाम अन्तरित करवा लिया बाद में प्रभावती देवी ने अपने बेटे श्री प्रकाश को बैनामा कर सम्पूर्ण सम्पत्ति की बिक्री करने के फिराक में हैं।
श्री गुप्त ने जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने राजस्व एवं रजिस्ट्री आदि संबन्धित विभागों को निर्देशित करते हुए ट्रस्ट की सम्पत्ति की रक्षा का भरोसा दिया है साथ ही यदि कुछ होता है तो उन्हें जानकारी देने की बात  कही।
इस मौके पर राधेश्याम, मुन्ना शर्मा, अच्छेलाल, पवन, लालजी, सूरज, राजेन्द्र, लालचन्द, महान्ता, आद्या, संतोष, संजय, शिवप्रकाश, रामचरन, रामधनी, सहित दर्जनों ग्रामीण एवं क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिक मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बिन्द्राबाजार का नामकरण भी बिन्द्रा साव के नाम से हुआ था।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment