.

.

.

.
.

दुर्घटना में किशोर की मौत के बाद हंगामा


आजमगढ़. : तहबरपुर थाना क्षेत्र के रैसिंहपुर गांव के पास लगी अंबेडकर प्रतिमा को शुक्रवार की रात अराजकतत्वों ने तोड़ दिया, इसकी जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शनिवार की सुबह मौके पर पहुंच गये। तभी करीब 8 बजे बस की चपेट में आने से गांव के ही एक किशोर की मौत हो गयी। इस घटना ने आग में घी का काम किया और भीड़ ने बस चालक पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ने चालक को बचाने का प्रयास किया तो भीड़ उन पर भी टूट पड़ी। इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की हुई। ग्रामीणों द्वारा किये गये पथराव में बस सवार कई यात्री घायल हो गये। ब्लाक प्रमुख व कुछ प्रबुद्ध लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। रैसिंहपुर बाजार के पास तहबरपुर बैरमपुर मार्ग पर डा. अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित है। यह प्रतिमा अन्य प्रतिमाओं से इसलिए अलग है कि इसमें डा. अम्बेडकर को बौद्ध धर्म के बाद दीक्षा लेने के बाद बौद्ध भिक्षु के रुप में दर्शाया गया है। शुक्रवार की रात अराजकतत्वों ने प्रतिमा की अंगुली तोड़ दी। शनिवार की सुबह जब गांव वालों को पता चला तो वे मौके पर पहुंच गये। मामले की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष तहबरपुर राकेश कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख अजीत अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गये। प्रतिमा के मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी बीच गांव का श्वेतोप उर्फ कौशल (15) पुत्र वेदप्रकाश राव बाइक से अपनी बहन को निजामाबाद छोड़ने गया था। वापस लौटते समय सुबह करीब 8 बजे वह रैसिंहपुर बाजार के पास बस से पास लेते समय फिसलकर बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया। मौके पर ही कौशल की मौत हो गयी। मृतक कक्षा 9 का छात्र था। मौत की जानकारी होते ही अम्बेडकर प्रतिमा के पास मौजूद सैकड़ों लोग दुर्घटना स्थल पर आ गये। बस के चालक ने मानवता का परिचय देते हुए दुर्घटना के बाद बस रोक दिया था। भीड़ ने बस चालक पर हमला कर दिया। बस चालक पर हमला होते देख थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे भीड़ से अलग किया। इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। भीड़ ने थानाध्यक्ष से भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी। साथ ही बस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान आधा दर्जन यात्री घायल हो गये। ब्लाक प्रमुख अजीत व गांव के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment