.

.

.

.
.

डीएम ने किया फोरलेन बाईपास का निरीक्षण

आजमगढ़. जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा बुधवार को रानी की सराय के फोर लेन बाईपास का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 6 किमी. में से 3.2 किमी. पर का कार्य लगभग प्रगति पर है। फोरलेन को बनाने में मिट्टी का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड के सीनियर प्रजोक्ट मैनेजर श्रीधर राव को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य गुणवत्तायुक्त होना चाहिए और कार्य को जल्द से जल्द पूरा करायें। कराये गये कार्य को एक सप्ताह बाद फिर देखा जायेगा। रानी की सराय के एसओ को निर्देशित करते हुए कहा कि फोरलेन बाईपास को बनाने में जो भी समस्या आ रही हो उसे मौके पर जाकर निस्तारित करायें। उन्होंने फोरलेन के बीच पड़ने वाले मकान, चरहदीवारी व पेड़ों को हटाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया और कहा कि फोरलेन में पड़ने वाले मकान से सम्बन्धित किसानों को मुआवजा देकर उनका निस्तारण करें। इस अवसर पर गायत्री प्रोजेक्ट मैनेजर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर उमेश सिंह, सहायक प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment