.

.

.

.
.

सर्राफा व्यवसायियों का धरना प्रदर्शन 28वें दिन रहा जारी

चक्का जाम विफल आम जनजीवन रहा सामान्य


आजमगढ़। सर्राफा मण्डल समिति के जिलाध्यक्ष अशोक अग्र्रवाल के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज एवं कारीगर संघ ने उत्पाद शुल्क के विरोध में सोमवार को 28वें दिन पुरानी कोतवाली पर अपना कारोबार बन्द रखा और धरना प्रदर्शन करते हुए सुबह सर्राफा व्यवसायियों ने शहर के मुख्य चौक पर मार्ग अवरूद्ध करने का प्रयास किया परन्तु शहर कोतवाल ईशा खाँ के समझाने बुझाने पर व्यापारियों ने जाम हटा लिया।
इस मौके पर आशीष सेठ ने कहा कि उत्पाद कर से सभी व्यवसायियों में आक्रोश है। सर्राफा व्यवसाय हित में उत्पाद शुल्क हटाने की हमारी माँग है परन्तु केन्द्र सरकार बहरी बनी हुई है। हमारा संघर्ष उत्पाद शुल्क वापसी तक जारी रहेगा। वाराणसी, गोरखपुर में सर्राफा व्यवसायियों ने केन्द्र सरकार को चेतावनी दी है। माँगे पूरी नहीं हुइ तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
इस मौके पर संदीप सेठ, अंकित अग्रवाल, दिलीप अंगुरिया, मनोज बर्नवाल, पदमाकर लाल वर्मा, अजय अग्रवाल, सोहन सेठ, महेश सेठ, डी0 के0 सेठ, प्रकाश सेठ, आशीष अग्रवाल, दीपक सेठ, ज्ञानचन्द्र अग्र्रवाल, सन्तोष सेठ, मनीष अग्रवाल, चन्दन सेठ, अमित सेठ, सुशील सेठ, आदि उपस्थित रहे।
सर्राफा व्यवसायियों का चक्का जाम जनपद में असफल रहा। सर्राफा कारोबार को छोड़ जनजीवन सामान्य रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment