.

.

.

.
.

धूमधाम व श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ सलाना गुरुमत समागम


आजमगढ़ : निज़ामबाद : ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण साहिब द्वारा आयोजित सलाना गुरुमत समागम बड़े ही धूमधाम व श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। गुरुनानक जी की तपोस्थली पर बने चरण पादुका साहिब गुरुद्वारा में 25 मार्च से जत्थेदार सतनाम सिंह, हुजूर सिंह, मक्खन सिंह, अम्ब्राीश  जी के अखंड पाठ व संत सिपाही रनजीत अखाड़ा गुरु का ताल आगरा, संत बाबा प्रीतम सिंह, गुरुनाम सिंह, सतबीर सिंह, रणजीत सिंह, जोगा सिंह, व कई रणबांकुरे  के शानदार प्रदर्शन व रागी भाई गुरुलाल सिंह के भजन कीर्तन व भाई नरेंद्र सिंह, ज्ञानी अंग्रेज सिंह व मंजीत सिंह के प्रवचन गुरुमत समागम के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
    तीसरे दिन गुरुद्वारा परिसर में रागी भाई लाल सिंह, व विद्वान कीर्तन जत्थे के प्रवचन व आयोजित विशाल  लंगर के साथ मेले के गुरुमत समागम का समापन हुआ। इस दौरान भारी संख्या में आयी सिख संगतें व अन्य समुदाय के लोगों ने लंगर का प्रसाद चखा और मेले का आनंद उठाया। बाहर से आये सिख समुदाय के लोग जिनमे  बच्चे, महिलाये भी शामिल थे  ने नानक जी के चरण पादुका, गुरुग्रंथ साहिब, दुखभंजन कुआ व गुरुनानक व गुरु तेगबहादुर जी की तपोस्थली पर मत्था टेंकते नजर आते रहे। गुरुनानक घाट पर भी आस्थावानों की भीड़ उमड़ रही थी। प्रात: काल से देर शाम  तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ चरण पादुका साहिब में  उमड़ती रही और सोनिहाल की आवाज से पूरा नगर गूंजता रहा। पावन भूमि पर हुजूरी रागी गुरुद्वारा वाराणसी, गुरुद्वारा बंगला साहिब, गुरु का ताल आगरा, इलाहाबाद, रायबरेली, जालधंर सहित विभिन्न जगहों से आये लोगों ने गुरुमत समागम में हिस्सा लिया। इस दौरान रागी जत्था गुरुलाल सिंह के कीर्तन भजन के बाद आगरा का ताल, बाबा प्रीतम सिंह ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमा यादव, पूर्व सीएमओ डा. पीएन रावत सहित अनेक संभ्रांत नागरिकों को सरोपा भेंट किया। अंत में स्थानीय गुरुद्वारा के जत्थेदार सतनाम सिंह ने आंगतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment