.

.

.

.
.

पीएम को डाक्यूमेंट्री बतायेगी योजना का सच

टीम पहुंची आजमगढ़, कांशीराम आवास में किया सम्पर्क
कैमरे में कैद कर कर रहे है जागरूक

आजमगढ़। जनधन योजना को संचालित हुए लगभग छह माह से उपर हो रहा है।
इसका लोगो को लाभ मिल रहा है कि नही मिल रहा इसकी जानकारी के लिए केन्द्र सरकार ने आजमगढ़ में एक टीम भेजा है। यह टीम लोगो से मिलकर योजना के लाभ के बारे में जानकारी लेगी। इस जानकारी के आधार पर एक डाक्यूमेंट्री बनाकर प्रधानमंत्री को सौंपेगी। इसके आधार पर प्रधानमंत्री योजना के क्रियावन्यन का सच व लाभ के बारे में जानेगें। जैसा कि टीम के सदस्यों का कहना था । टीम का नेतृत्व कर रहे माजिद ने  प्रधानमंत्री जनधन योजना पर प्रकाश डालते हुए एक महिला से पूछा कि जनधन योजना का लाभ मिला कि नही उक्त महिला ने जवाब दिया हां मिला। माजिद ने अन्य लोगो से भी पूछा कि इस योजना का लाभ लेने में कोई दिक्कत तो नही है। । एक स्वर में लोगो ने कहा कि मिला है । माजिद ने प्रधानमंत्री के योजनां (जनधन योजना) के बारे में विस्तार पूर्वक मौजूद महिलाआें  और युवाआें  को बताया  कि इससें क्या लाभ है। इस दौरान उपस्थित लोगो ने इस योजना सराहना करते हुए कहा कि ठीक है जरूर करेगें। माजिद  विडियों रिकाडिंग से एक डाक्यूमेंट्री जनपद  वासियों का तैयार करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौपेंगें। टीम के डायरेक्टर माजिद ने बताया कि पीएम के महात्वाकांक्षी योजनां को गांव-गांव में जाकर बताया जायेगा। जिससें जनपद वासियों व ग्रामीणों को लाभ मिल सके। टीम में मजहर,निशान,करन  आदि साथी मौजूद थे। यूनियन बैंक सिविल लाइन के प्रबंधक अरून कुमार भी उपस्थित थे। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस के जवान तैनात किये गये थे। अंत मेें टीम के डायरेक्टर माजिद ने बताया कि जपनद के पवई और रौनापार में भी किया जायेगा।   
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment