.

मुबारकपुर : 06 दिन से लापता मासूम की मिली लाश, आक्रोश

मुबारकपुर / आज़मगढ़ :  मुबारकपुर थाना के मोहल्ला पूरा खिज़िर  स्थित बंदरी बाग़ से गत 27 फरवरी से गायब लड़का ज़ुल्क़र नैन  की  गुरुवार की दोपहर एक बजे लाश मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी  । ऐसा मानना है लड़के को 96 दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया था  जिसको  गला दबा कर निर्मम हत्या कर के लाश को बंदरी बाग़ के एक पोखरी में फेंक दिया गया था। परिजन व पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रहे थे की आज  कुछ बच्चों बे दोपहर में देखा की लाश पोखरे में उतराई हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही हज़ारो लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई और इसकी जानकारी पा कोतवाल संतलाल यादव भी तुरन्त भारी फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचे और लाश को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु ज़िला सदर अस्पताल भेज दिया ।  खबर मिलते ही पुलिस अधीक दयानंद मिश्रा , सीओ सदर योगेन्द्र सिंह , एसपी सिटी , विपिन ताडा आईपीएस  आदि आला अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायज़ा लिया । इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा ने मीडिया को कहाकि यह घटना बड़ी है  पुलिस इस प्रकरण में जांच कर रही है  जांच के बाद व पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा होगा पुलिस अपने स्तर से काम कर रही है । ज्ञात हो कि मऊ जनपद के मोहम्दाबाद कोतवाली के खैराबाद के मोहल्ला पश्चिमी निवासी  मो अबुज़र पुत्र इफ़्तेख़ार अहमद  मुबारकपुर मोहल्ला के पूरा खिज़िर में अपने दोस्त  वलीउल्ला पुत्र अब्दुल्लाह के यहां गत 27 फरवरी को एक शादी में अपनी पत्नी रेहाना व बच्चों के साथ आये थे जहाँ से  उनके साथ  आया मासूम लड़का तीन वर्षीय  ज़ुल्क़र नैन अचानक ही  बच्चा गायब हो गया  जिसकी तलाश में पुलिस से लेकर परिजन काफी खोज बीन करते रहे परन्तु  कोई सुराग न मिल सका  । वहीं गुरुवार की दोपहर क़स्बे के बड़ी अर्जेंटी स्थित रामजानकी मन्दिर के पीछे पोखरी में लाश को लोगों ने देखा  जिसकी सुचना पाते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पाओं फूलने लगे और भारी संख्या में फ़ोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुँच कर लाश को कब्ज़े में लेकर पीएम को भेज दिया गया । ज्ञात हो कि  मृतक बालक ज़ुल्क़र नैन  की ननिहाल क़स्बे के मोहल्ला हैदराबाद में है  इस घटना को लेकर पुरे कसबे में लोगों में भारी नाराज़गी देखी गयी और ऐसे समाज के दुश्मन को जल्द पकड़ कर  घटना का खुलासा कर कड़ी सजा की मांग की  गयी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment