.

.

.

.
.

राष्ट्रपति शासन के विरोध में कांग्रेसियों ने जुलूस निकाल केंद्र का पुतला फूंका


आजमगढ़ : उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हवलदार ¨सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री चौराहे पर पहुंचकर केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष श्री सिंह  ने कहा कि जिस तरह उत्तराखंड की चुनी हुई कांग्रेस सरकार के साथ सारे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में राष्ट्रपति शासन लागू किया उसकी जितनी भी ¨नदा की जाए कम है। भाजपा देश के मतदाताओं में अपने गिरते हुए ग्राफ को देखकर बौखला गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनी हुई गैर भाजपा सरकारें उसके निशाने पर है। गैर भाजपा सरकारों के विधायकों की खरीद फरोख्त कर अवैधानिक रूप से गैर भाजपा सरकारों को गिरा कर अपनी सरकार बनाने के कुत्सित प्रयास में लगी है। उत्तराखंड इसका उदाहरण है। सड़क से लेकर संसद तक एवं न्यायालय में केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने तक कांग्रेस की जंग जारी रहेगी। पुतला दहन करने वालों में लालसा राय, गुफरान अहमद, बृजेश नंदन पांडेय, जयनरायन चौहान, सुनील ¨सह, बेलाल अहमद, सुरेन्द्र ¨सह, यदुनाथ यादव, ओंकार पांडेय, जावेद मंदे, डा. रमेश चंद्र शर्मा, सविता राय, ओमप्रकाश राय, महताब आलम, मदन लाल यादव, रामगनेश प्रजापति, संगीता चौहान, हया नोमानी, हरेन्द्र ¨सह, नरेन्द्र सिंह , प्रभुनाथ ¨सिंह , इंदल ¨सह, संतोष गौतम, नगीना मौर्य, हौसिला प्रसाद ¨सह, डा. सुधाकर आदि शामिल थे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment