आजमगढ़.: अतरौलिया बाजार के खानपुर फतेह वार्ड में शनिवार सुबह अनियंत्रित पिक अप वैन रिहायशी मंड़ई में घुस गई। पिकअप की चपेट में आने से एक बच्ची की मौके पर मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। दो को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। बता दें कि अतरौलिया खानपुर निवासी हरिश्चंद्र मेन रोड के किनारे बनी अपनी रिहायसी मंडई में परिवार के साथ सो रहा था। शनिवार सुबह करीब चार बजे आजमगढ़ की तरफ से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर गुमटी, विद्युत पोल को तोड़ते हुए सीधे उसकीमंड़ईमें घुस गयी। पिकअप की चपेट में आने से हरिश्चंद्र की 10 वर्षीय पुत्री अंतिमा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हरिश्चंद्र, उसकी पत्नी कलावती व पुत्री प्रिया गम्भीर रूप से घायल हो गई।
घटना स्थल पर पहुचे सभासद दिनेश मद्धेशिया, दुर्गावती देवी आदि लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया। जहाँ गंभीर रूप से घायल कलावती को भर्ती कर लिया गया है जबकि दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने पोस्टमॉर्टेम हाउस पहुंच कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

Blogger Comment
Facebook Comment