.

.

.

.
.

मंडल कारागार में प्रशासन का छापा , एक दर्जन मोबाइल मिले

12 मोबाइल फोन, पांच मोबाइल चार्जर, पांच अदद सिम व चाकू बरामद


आजमगढ़ : विधान परिषद चुनाव व जेल से फोन पर रंगदारी टैक्स के लिए दी जा रही धमकी खबरों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने गुरुवार को कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों के साथ मौजूद पुलिस बल द्वारा बैरकों की सघन तलाशी ली गई। तलाशी में कई बैरकों से 12 मोबाइल फोन, पांच मोबाइल चार्जर, पांच अदद सिम व चाकू बरामद किए गए। जेल की बैरकों से प्रतिबंधित वस्तुओं के मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जेल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई। इस संबंध में शासन को अवगत कराने की भी चेतावनी दी। दोपहर करीब डेढ़ बजे जिलाधिकारी सुहास एलवाई व एसपी दयानंद मिश्र के साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार ¨सह के साथ ही शहर कोतवाली, सिधारी थाने की फोर्स के अलावा स्वात टीम व क्यूआरटी के जवान जेल पर पहुंचे। अधिकारियों का काफिला देख जेल में हड़कंप मच गया। डीएम व एसपी के निर्देश पर जेल की बैरकों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान प्रतिबंधित वस्तुओं के मिलने पर अधिकारियों ने जेल अधिकारियों की जमकर क्लास ली। लगभग दो घंटे तक चली कार्रवाई के बाद प्रशासन के लोग जेल परिसर से बाहर निकले। इस संबंध में पूछे जाने पर डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि जेल में कुछ बंदियों के उदंडता की शिकायत मिली है। उन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। जेल परिसर में काफी संख्या में मोबाइल का मिलना ¨चताजनक है। उन्होंने यह भी बताया कि हत्या के जुर्म में वाराणसी सेंट्रल जेल में सजा काट रहे दो बुजुर्ग बंदियों की अधिक उम्र और सही आचरण को देखते हुए समिति गठित कर उनकी रिहाई का निर्णय लिया जाएगा और इस बात से शासन को अवगत कराया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों के जाने के बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि बीते वर्ष जेल परिसर में तत्कालीन एसपी आकाश कुलहरी की अगुवाई में की गई छापेमारी के दौरान जेल से लगभग 54 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। इतनी भारी संख्या में मोबाइलों की बरामदगी के बाद इस बात पर बल मिलता है कि जिला कारागार से अपराधियों द्वारा अपना नेटवर्क चलाया जाता है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment