.

.

.

.
.

मुबारकपुर : बैठक छोड़ भाग खड़े हुए नए ईओ

बोर्ड की बैठक शुरू  होते ही हंगामा


मुबारकपुर (आजमगढ़) : नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में खाली चल रहे अधिशासी अधिकारी के पद पर नियुक्ति के बाद शुक्रवार को आयोजित नगर पालिका बोर्ड की बैठक शुरू  होते ही हंगामा शुरू हो गया। इसकी वजह से बिना कार्यवाही के बैठक समाप्त हो गई।  बैठक शुरू होते ही सभासदों व नागरिकों ने राशन कार्ड का मामला उठाया। इस संबंध में उनका कहना था कि विभाग द्वारा जनसंख्या के 65 फीसदी लोगों के राशन कार्ड फार्म आनलाइन भरे जा रहे हैं। इसकी अंतिम तिथि 29 फरवरी निर्धारित है। बीते गुरुवार तक 20 फीसदी फार्म ही आनलाइन हो पाए थे। कारणकी जन सेवा केन्द्र पर ही फार्म आनलाइन किए जा रहे हैं। इस वजह से केन्द्रों पर लम्बी कतारें लगी हुई हैं। अधिकांश लोग इस बात पर आक्रोशित थे कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नगर पालिका क्षेत्र से मात्र 20 फीसदी फार्म ही आनलाइन किए जा रहे हैं। इसमें कुछ लोग अनियमितता करके फार्म डलवा दिए हैं। तमाम पात्र वंचित हो गए हैं। इस बात को लेकर इतना हंगामा हुआ कि पालिका अध्यक्ष डा. शमीम व अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश को बैठक छोड़ भागना पड़ा। सभासद अरशद जमाल, सेराज अहमद, इरफान अहमद, सुलैमान, शमीम, शाहनवाज आदि ने राशन कार्ड जारी करने से पहले जांच की मांग की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment