.

.

.

.
.

कैफी के गांव में खुलेगा इंगलिश मीडियम स्कूल


आजमगढ़। कैफी आजमी के पैतृक गांव मेजवां में अब इंगलिश मीडिएम स्कूल खुलेगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। फिल्म अभिनेत्री शबाना अजमी द्वारा इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है। मिजवा सोसायटी की अध्यक्ष व सिने तारिका शबाना आजमी के कहने पर गुरूवार को नम्रता गोयल अपनी सेक्रेटरी प्रतिक्षा के साथ फूलपुर स्थित न्यू कैम्ब्रिज इंगलिश मीडिएम स्कूल में पहुची जहां उन्होने अग्रेजी माध्यम से पढाये जा रहे बच्चो के बीच बैठकर पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली। स्कूल की इगंलिश टीचर से भी बात चीत किया। इस दौरान उन्होनेे स्कूल के प्रबन्धक नैयर आजम खां और प्रिसपल कुरबान शेख से इगलिश मीडिएम स्कूल चलाने की शुरुवात करने की जानकरी हासिल किया। बतादे, कि शबाना आजमी की यह योजना तीन वर्ष पूर्व मेजवां गांव में अग्रेजी माध्यम से स्कूल चलाने की थी। उनका मानना है कि गाओं  के बच्चे भी बडे होकर फर्राटेदार हिन्दी के साथ अगेजी में भी बोले। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment