.

.

.

.
.

टेंडर को लेकर सत्ता पक्ष के लोगो पर बवाल का आरोप

पीड़ित ने लगाया विधायक समर्थकों पर आरोप

पुलिस ने मामले को संदिग्ध करार दिया 

आजमगढ़। आज दिन में उस समय हड़कम्प मच गया जब वाराणसी के एक ठेकेदार ने अस्पताल निर्माण का टेंडर न मिलने से तिलमिलाये सत्ता पक्ष के लोगों पर उस पर हमला करने का आरोप लगाया। ठेकेदार ने यहाँ तक कहा की उसे ठेका मिल जाने से नाराज लोग उसे मारने-पीटने के बाद लाखों का एफडीआर, सोने की चेन व दो अंगूठी छिन ले गए । घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। ठेकेदार ने फूलपुर विधायक व उनके समर्थकों पर छिनैती का आरोप लगाया है। बता दें कि लालगंज व फूलपुर में 100-100 बेड के अस्पताल का निर्माण होना है। इसके लिए आवास विकास प्राधिकरण द्वारा निविदा जारी की गयी थी। शुक्रवार को टेंडर खुलना था। सभी ठेकेदार ब्रम्हस्थान- भवरनाथ  स्थित आवास विकास कार्यालय पर मौजूद थे। दोपहर बाद टेंडर खोला गया। दोनों अस्पतालों के निर्माण का टेंडर वाराणसी जिले के श्री विश्वनाथ कालोनी निवासी अवधेश श्रीवास्तव पुत्र स्व. कुलवंत प्रसाद को मिल गया। यह बात कुछ लोगों को रास नहीं आयी। अवधेश का आरोप है कि अपरान्ह करीब 3 बजे फूलपुर विधायक अपने कुछ समर्थकों के साथ आवास विकास कार्यालय पहुंचे और उसे ठेका छोड़ने की धमकी दी। विरोध करने पर उसे मारना-पीटना शुरू कर दिये। इस दौरान लालगंज जनप्रतिनिधि  के समर्थक भी उनका सहयोग करने लगे। उन लोगों  ने उससे 44 लाख का एफडीआर, सोने की चेन व दो अंगूठी छीन  ली। घटना की जानकारी होने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया। इस मामले में शहर कोतवाल ईशा खान का कहना है कि ठेकेदार द्वारा विधायक  के समर्थकों पर आरोप लगाया गया है जो पूरी तरह गलत है। ठेकेदार के विरोधियों से उसकी हाथापाई हुई है। फिर भी ठेकेदार से तहरीर मांगी गयी है। मामला पंजीकृत कर जांच की जायेगी। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment