.

.

.

.
.

अपडेट :: पहले मारा फिर जलाया इसके बाद उबाल दिया

आशनाई में मारा गया मुदस्सिर

लड़की के मां-बाप सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

आजमगढ़। मदरसा के छात्र मुदस्सिर के हत्यारों  ने क्रूरता की हद पार कर दी। पहले उसके सिर पर प्रहार कर हत्या की इसके बाद शव पर केरोसिन डाल जलाया फिर उसे पानी में उबाल दिया। देश् में इस तरह की नृशंस हत्या शायद पहली बार हुई है। इस मामले में पुलिस ने साफ किया है हत्या आशनाई  के चलते हुई है। मृतक के पिता की तहरीर पर लड़की के माता-पिता सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिशन हत्या का मामला दर्ज किया है। बता दें कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर ग्राम निवासी मुदस्सिर (22) पुत्र मोहम्मद आजम स्थानीय मदरसे में हाफिजा का छात्र था। शुक्रवार की रात भोजन के बाद वह घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। बल्कि शनिवार को पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर मुदस्सिर की लाश बिलरियागंज कस्बे के अयूब नगर निवासी ईशा खान के घर से बरामद की। प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि युवक के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या की गयी इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को रस्सी के सहारे उल्टा टांगकर बड़े भगोने में पानी उबाल दिया गया था। यह तो रही पुलिसिया कहानी लेकिन सूत्रों की माने तो सर्व प्रथम युवक के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या की गयी। इसके बाद ही रात में लाश पर केरोसिन डालकर जला दिया गया। शनिवार की सुबह हत्यारों ने भगोना  मंगाया और शव को उसमें डालकर उबाल दिया। इस सब के पीछे हत्यारों की मंशा साक्ष्य को छिपाना था लेकिन उनका यह प्रयास विपल रहा। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्यारों के घर से ही भगोने में  पड़े शव को बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को ही ईशा खान व उसकी दो पुत्रियों को हिरासत में ले लिया था। देर रात उन्हें जिला मुख्यालय स्थित महिला थाने भेज दिया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से अभी भी उन्हें यहीं पर रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद आजम की तहरीर पर पुलिस ने ईशा खान व उसकी पत्नी काफिया व कुछ अज्ञात के खिलाफ साजिशन हत्या का मामला पंजीकृत कर लिया है। ईशा पुलिस की हिरासत में है पुलिस का दावा है कि वह काफिया की तलाश जुटी है। पर सच यह है कि पुलिस ने काफिया को भी पकड़ लिया है। सोमवार को एसपी इसका खुलासा कर सकते है। इस संबंध में  थानाध्यक्ष बिलरियागंज का कहना है कि आशनाई के चलते युवक की हत्या की गयी है। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जल्द ही काफिया को गिरफ्तार कर लेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment