.

.

.

.
.

पोखरी पर अवैध निर्माण को लेकर डीएम को ग्रामीणो ने सौंपा ज्ञापन


आजमगढ़ : सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहतिर जगदीशपुर के सकुराबाद मुहल्ले में ग्राम समाज की पोखरी को मिट्टी से पाटकर कुछ हिस्से में निर्माण कार्य करा लेने का विरोध करते हुए गुरुवार को दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप अतिक्रमण हटाने की मांग की। डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि कस्बे के सकुराबाद मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पोखरी पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य करा लिया है। पोखरी के पाट दिए जाने से स्थानीय लोगों के नाली का पानी अवरुद्ध है जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल है। क्षेत्र में संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका है। ग्रामीणों ने डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में पोखरी पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में सकुराबाद स्थित मदरसा कमेटी के पदाधिकारी सहित तौफीक अहमद, सौबान आजमी, अब्दुल अल्लाम, मु. जावेद, नूर आलम, मु. इरफान, नौशाद अहमद, इनामुल हक, मु. अदीन, साजिद, रासिद, फैयाज सहित अन्य लोग शामिल रहे।




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment