.

.

.

.
.

उद्योगों के लिए अच्छा माहौल बनाने का हो रहा प्रयास: अबू हाशिम

आजमगढ़ । समाजवादी पार्टी महराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने साफगोई से यह माना कि उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या के चलते उद्योग को लगाने में दिक्कते आ रही है लेकिन उन्होने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है और आने वाले वर्षो में हम बिजली के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो जायेगे। जिससे उद्योग के साथ आम जनता व किसानों को बेहतर बिजली मुहैया करायी जा सकेगी। उन्होने कहा कि सपा सरकार का लगातार प्रयास है कि प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए वह सारे संसाधन व सुविधाएं मौजूद हो जिससे यहां कल कारखाने लगें और युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो।  
श्री आजमी सैदवारा में रेनो के रेनाल्ट शो रूम में उक्त बाते पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होने कहाकि प्रदेश के बहुत सारे लोग खाड़ी देशों से लेकर विभिन्न देशों में काम कर रहे है और वह आजमगढ़ के साथ ही यू.पी. में प्रोजेक्ट लगाना चाहते है लेकिन वह बिजली आदि समस्या के चलते अपने कारोबार को शुरू नही कर पाते थे लेकिन अब हालात बदले है और इसी का परिणाम है कि जिले में रेनो का शो रूम खुल सका। उन्होने केन्द्र सरकार पर पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास का अभी तक कोई काम नही किया जा सका है उन्होने कहा कि भाजपा के केवल मंदिर मुददे पर राजनीति कर देश मे एक अलग माहैाल पैदा करना चाहती है। उन्होने उत्तर प्रदेश सरकार के बारे में कहा कि आज आर्थिक आभाव व संसाधनों के कमी के बावजूद अखिलेश यादव प्रदेश के आठ जिलों मंें मेट्रो रेल पर कार्य कर रही है। उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा केवल धर्म की राजनीति करती है। जबकि समाजवादी पार्टी विकास की और इसी विकास के आधार पर आगामी चुनाव में सपा अपना परचम लहरायेगी। बसपा मुखिया को तानाशाह की संज्ञा देते हुए उन्होने कहा कि बसपा शासन काल में कोई भी काम नही हुआ न ही बसपा सुप्रिमों ने आम जनता की बात तो दूर कार्यकर्ताओं की भी बात नही सुनी। इस मौके पर हाजी इसरार, मो. अनीस अहमद, मोहम्मद हासिम, मोहम्मद जफर, मोहम्मद अमीन, हाजी नसरूददीन, नूर आलम खान, मोहम्मद मोअज्जम उर्फ मामा, असफर के अलावा कम्पनी के मैनेजर नजीमुददीन, सौरभ डालमिया आदि लोग मौजूद रहे। श्री आसिम ने शो रूम को जिले के लिए एक उपलब्धि बताते हुए उसका अवलोकन भी किया। उन्होने कहा कि इस शो रूम के खुलने के बाद और लोग भी कारोबार के क्षेत्र में आगे आयेगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment