आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में सदर में आयोजित तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से संबधित 87 वाद प्रस्तुत हुए। इसमें आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष वाद निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिये गये। डीएम ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में मौकें पर जाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में बिना पक्षपात के कार्य करे। राजस्व के मामलें में राजस्व विभाग के अधिकारीं और पुलिस विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर एवं साथ मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस के शिकायती आवेदन पत्रों की आनलाइन फीडि़ंग होती है। तहसील दिवस के शिकायती आवेदन पत्रों की समीक्षा स्वंय मुख्यमंत्री करते है जो भी अधिकारी तहसील दिवस में आने वाले शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। तहसील दिवस में कुल 87 शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व के 53, पुलिस विभाग के 15, विकास विभाग के 01, समाज कल्याण विभाग के 02, शिक्षा विभाग के 04 तथा अन्य विभागांे के 12 शिकायती पत्र शामिल है। मौके पर 08 शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने आधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पक्ष-पात कदापि नही होना चाहिए। जो भी निस्तारण हो सही-सही होना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. चन्द्रेश चन्द्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह, अधिशासी अभियन्ता आरईएस हरेन्द्र सिंह, डीएफओ एससी त्रिपाठी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment