.

.

.

.
.

PGI में ब्लड बैंक हुआ शुरू

चक्रपानपुर (आजमगढ़) : अब क्षेत्र के लोगों को खून के लिए यहां-वहां भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी हास्पिटल चक्रपानपुर में यह आसानी से मिल सकेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां ब्लड बैंक का तोहफा मिला है। इसकी स्थापना के साथ ही लोगों की मुराद पूरी हो गई।
विभागीय अनुमति के बाद मंगलवार को ब्लड बैंक की स्थापना के अवसर पर सुपर फैसिलिटी हास्पीटल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम कालेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एमएस डा. एके सिंह ने रक्तदान किया। इसके पश्चात कई जूनियर रेजिडेंट जेआर एवं मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. गणेश कुमार ने कहा कि इस हास्पिटल में ब्लड बैंक की स्थापना से क्षेत्रवासियों व जनपद के लोगों को बड़ा तोहफा मिला है। ब्लड बैंक की वजह से अब किसी मरीज को ब्लड के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा। किसी भी हास्पीटल की प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए ब्लड बैंक का होना अत्यंत आवश्यक होता है। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. गणेश कुमार, डा. एके ¨सह, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. बीआर सिंह, जिला अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज डा. विनय सिंह यादव, डा. राजनाथ, नवस्थापित ब्लड बैंक इंचार्ज डा. सुनीता राव, डा. मनोज राव, अमित तिवारी, जियालाल यादव, लैब टेक्नीशियन आदर्श सिंह व दिनेश यादव आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment