केनित श्रीवास्तव समेत कई छात्रों ने आईटी में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया
आजमगढ़ : सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के देव सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 98.2 प्रतिशत अंक के साथ सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समूह में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अरिन साहनी 97.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितिय स्थान तथा सुप्रिया श्रीवास्तव 97 प्रतिशत एवं साक्षी शुक्ला 97 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त सुनिधि राय 96.8 प्रतिशत, आयुष सिंह 96.6 प्रतिशत वैभव श्रीवास्तव 96.4 प्रतिशत, आदित्य कुमार 96 प्रतिशत ,चन्द्रदेव 96 प्रतिशत, शिवम भोसले 95.6 प्रतिशत अंक केनित श्रीवास्तव ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त केनित श्रीवास्तव आदित्य कुमार, आयुष सिंह, दर्शिता सिंह समिर कश्यप, आदिति श्रीवास्तव, अरिन साहनी, प्रदीप कुमार, आरव यादव, जयमोहिते, साक्षी सिंह ने आईटी में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्राधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन मे कहा कि शिक्षकों एवं बच्चों ने कठिन परिश्रम किया जिसका उन्हें उत्कृष्ट परिणाम मिला है। तथा प्रधानाचार्य ने अध्यापकों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रदर्शन पर विद्याालय के संस्थापक, प्रबंधक प्रशान्त चन्द्रा ने बच्चों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
Blogger Comment
Facebook Comment