.

.

.

.
.

आईजी जोन ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की,कहा कोर्ट में पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाएं

आजमगढ़ : वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पीवी रामाशास्त्री ने रविवार को आजमगढ़ की कानून व्यवस्था व अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस का काम अपराधियों की गिरफ्तारी तक ही सीमित नहीं है। बल्कि कोर्ट में पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने का भी काम है।उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को भी सुधारने का निर्देश दिया।
सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने आजमगढ़ पुलिस नंबर देते हुयेर कहा कि अपराध व कानून व्यवस्था पुलिस के लिए सदैव चुनौती बनी रहती है ऐसे में जिस तरह से जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, उससे काफी हद तक आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा है। अधिकतर घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। देवगांव क्षेत्र के वैरीडीह गांव में आशा कार्यकर्ता की हुई हत्या पर कहा कि इस घटना में शामिल ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी। छेड़खानी व दुराचार की बढ़ रही घटनाएं, एंटी रोमियों दस्ता की शिथिलता पर पूछे जाने पर कहा कि एंटी रोमियों दस्ता सभी थाने पर है। उनके द्वारा कार्रवाई की जाती है, लेकिन उस कार्रवाई की सूचना प्रेस तक नहीं पहुंच पाती है, आगे से ऐसा नहीं होगा। टाप-10 व टाप-5 अपराधियों के बारे में कहा कि इस सूची में चिन्हित कर जो भी अपराधी शामिल किए गए हैं, उन सभी अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि जेल में निरुद्ध बदमाशों की ओर से वकील के माध्यम से दिए जाने वाले जमानत अर्जी को कोर्ट में रद्द कराने के साथ ही जमानत पर छूटे अपराधियों की जमानत तुड़वाने के लिए सभी थानेदार के साथ ही सीओ को निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार से गिरफ्तार किए गए अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में पैरवी कर लंबित मुकदमे को पैरवी कर फास्ट कोर्ट में ट्रायल पर लाने व उनके खिलाफ कोर्ट से सख्त सजा दिलाने का भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। आईजी ने आने वाले बकरीद पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्योहारों में खलल डालने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई पहले से कर ली जाए। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए एसपी ट्रैफिक को निर्देशित करते हुए कहा कि वन वे व नो इंट्री का सख्ती से पालन हो और नो पार्किंग क्षेत्र में व सड़कों के पटरी पर वाहन कदापि पार्किंग न होने पाए, इस पर ध्यान दिया जाए। शहर के अंदर पार्किंग के लिए नपा के साथ ही जिला प्रशासन से भी मिलकर कहीं न कहीं पार्किंग स्थल को चिन्हित कर निर्धारण कराने की व्यवस्था की जाए। समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी विजय भूषण, एसपी रविशंकर छवि, एसपी सिटी सुभाषचंद गंगवार, एसपी ग्रामीण नरेंद्र कुमार सिंह , एसपी ट्रैफिक मोहम्मद तारिक के अलावा सभी सर्किल के सीओ भी मौजूद रहें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment