आजमगढ़ :: जीवनदायनी तमसा की सफाई का जो मुहीम छेड़ा गया है वह अब रंग लाने लगा है इसकी बानगी इन तस्वीरों से ही लगायी जा सकती है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने तमसा सफाई अभियान के चार दिन सफलतापूर्वक बीतने पर संतोष व्यक्त करते हुए जानकारी दी की तमसा स्वच्छता अभियान राजघाट से बढ़ते हुए दक्षिणी छोर गोदाम घाट बाग-लखरांव तक पहुंच गया है , उन्होंने कहा इस अभियान का असली श्रेय जनपद की जनता को है जिसने तमसा को पूर्ण स्वच्छ करने की स्व प्रतिज्ञा ली है , जिसको अभी तक भारत रक्षा दल , निरंकारी समाज और पूर्वांचल विकास आंदोलन की अगुवाई में अन्य संस्थाओं ने भी समय-समय पर यथा संभव सहयोग दिया है। उन्होंने जनपद की मीडिया के भी अभी तक के रचनात्मक सहयोग पर संतोष प्रकट करते हुए आगे भी इस अभियान पर सकारात्मक रिपोर्टिंग की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा अभियान का पांचवा दिन डीआईजी रेंज आजमगढ और पीएसी बटालियन के सहयोग एवं नेतृत्व में कल सुबह छ: बजे से शुरू होगा , डीएम ने जनपद के सभी संगठनो सम्मानित नागरिकों से तमसा महाअभियान में बढ़ चढ़ के पूर्ण उत्साह के साथ शामिल होने की भावनात्मक अपील की है।
Blogger Comment
Facebook Comment