.

.

.

.
.

खत्म हुई किचकिच, भारद की पहल पर सीआरओ ने तय किया शवदाह व रसीद का शुल्क

भारत रक्षा दल ने जिलाधिकारी से लगाई थी गुहार 

आजमगढ़ : समाजसेवी संस्थान भारत रक्षा दल ने प्रेस रिलीज के जरिये बताया की नगर से सटे स्थानीय राजघाट पर शवदाह हेतु अग्नि देने व रसीद बनाने के नाम पर वहां के डोम राजा द्वारा मृतकों के परिजनों से मनमाने ढंग से जबरदस्ती 500 से 2000 रू0 वसूली किये जाने की शिकायत भारत रक्षा दल द्वारा जिला प्रशासन से की गयी, जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 21.09.2017 को डोमराज व भारत रक्षा के पदाधिकारी के साथ हुई बैठक में शवदाह हेतु अग्नि व रसीद देने का शुल्क निर्धारित किया गया।  जिसके तहत अग्नि देने हेतु दौ सौ रूपया (200) व रसीद का मात्र दस रूपये(10) अर्थात कुल 210 (दो सौ दस रूपये मात्र) ही डोमराजा द्वारा प्रति मृतक लिया जायेगा, साथ ही नवजात व लावारिश मृतकों का कोई शुल्क नहीं लगेगा, बैठक में उपस्थित भारत रक्षा दल के मनीष कृष्ण ने कहा कि इस निर्णय से अब मृतकों के परिजनों का शोषण बन्द हो जायेगा और आये दिन हो रहे विवाद की समाप्ति भी होगी, यह सब सम्भव हुआ है मुख्य राजस्व अधिकारी की पहल व तत्परता से इसके लिए हमारा संगठन उनका सदैव आभारी रहेगा। इससे नगर के आस-पास के सभी नागरिक भी खुश होगें।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment