सगड़ी:आजमगढ़ : तहसील पर फूलन सेना द्वारा 20 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को विशाल धरना दिया गया। जिसमें मुख्य्मंत्री को संबोधित ज्ञापन सगड़ी तहसील के तहसीलदार प्रेम प्रकाश राय को सौंपा। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सगड़ी तहसील पर जीयनपुर,बिलरियागंज, महराजगंज,रौनापार थानों की फोर्स रही तैनात रही। सगड़ी तहसील पर फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद के नेतृत्व में कई गांवों से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष सुबह धरने में सम्मिलित होने हेतु ट्रैक्टर ट्राली,टेंपो से आए व 2.00 बजे तक धरना दिया। इसके उपरांत 2.20 पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। फूलन सेना द्वारा विषैली शराब से मरे लोगों को 5 लाख रुपए व मृतकों के परिवार को राशन कार्ड,आवास,शौचालय,पेंशन,गैस चूल्हा, कनेक्शन,बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पशु से खेती की सुरक्षा,पुल व बाढ़ प्रभावित गांव के गरीबों को भी पात्र गृहस्थी,अंत्योदय राशन कार्ड आदि सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया और मांगों के नहीं पूरा होने पर 18 अगस्त को जिले मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। धरने को फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद,राष्ट्रीय सलाहकार गुलाबचंद निषाद,जिला संयोजक भीम राज साहनी,विधानसभा अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने भी संबोधित कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के प्रति प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रमेश निषाद, गुलाब, रमेश,श्रीराम,राकेश,संतोष,रमेश शंकर,बंसू राम, रामशरीख आदि ने भी हिस्सा लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment