.

जी0डी0 ग्लोबल स्कूल में सम्पन्न हुयी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

आजमगढ़। दिनांक 04 अगस्त दिन-शुक्रवार को जी0डी0 ग्लोबल स्कूल में चल रही जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सामूहिक गीत के द्वारा हुआ। इस प्रतियोगिता में आजमगढ़ तथा मऊ जिले के लगभग 20 निजी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सेन्ट जेवियर्स (जीयनपुर), किंग्स इडेन मोहम्मदाबाद, सी0पी0एस0, अमृत मेमोरियल मोहम्मदाबाद, एस.आई.सी.(हाजीपुर), जे0 डाॅन वास्को, जी0डी0ग्लोबल स्कूल आदि स्कूल प्रमुख थे।
इस प्रतियोगिता में  प्रतिभाग किये सभी विद्यालयों  की टीम ने अपने प्रतिद्वदियों को करारी मात दिया तथा सेमीफाइनल जी0डी0ग्लोबल स्कूल और जे0 डाॅन वास्को एवं सेन्ट जेवियर्स (जीयनपुर) और एस.आई.सी.(हाजीपुर) के मध्य हुआ जिसमें अन्तिम दौर जी0डी0ग्लोबल स्कूल और सेन्ट जेवियर्स (जीयनपुर) के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच हुआ। इस अन्तिम मुकाबले में सेन्ट जेवियर्स (जीयनपुर) ने केवल एक अंक से जी0डी0 ग्लोबल स्कूल को पराजित करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया और विजय का परचम लहराया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग किये हुए विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने मेडल तथा ट्राॅफी देकर पुरस्कृत करते हुए कहा कि कबड्डी भारतीय संस्कृति को जीवन्त रखने वाला खेल है अतः इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर ही नही बल्कि पूर्वांचल स्तर पर ले जाना चाहिए। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने इस कबड्डी प्रतियोगिता की सबसे अनुशासित टीम एस.आई.सी. (हाजीपुर) के कोच को अनुशासन की गरिमा बनाये रखने के लिए मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल बालकों के सर्वागींण विकास का महत्वपूर्ण आयाम है। अतएव सभी विद्यार्थियों को पढाई के साथ के साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए।  कार्यक्रम के उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सपना सिंह ने कार्यक्रम के संयोजक शारीरिक शिक्षक आर0बी0यादव, पवन पाण्डेय, चंदन पाठक तथा सभी सहयोगी शिक्षकांे को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment