.

जिला अस्तपाल :अत्याधुनिक नवनिर्मित हीमोडायलिसिस केंद्र का शुभारंभ , आठ दिसंबर से रजिस्ट्रेशन

हेरिटेज रीनल एज  के एक्सपर्ट चिकित्सक विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से देंगे परामर्श 

आजमगढ़ : हेरिटेज रीनल एज के सीईओ ब्रिगेडियर आरबी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उत्तरोत्तर विकास की यात्रा में एक और अहम कड़ी हीमोडायलिसिस जुड़ने जा रही है। इस सेवा से गुर्दा रोग मरीजों को मुफ्त में डायलिसिस सुविधा मिलेगी। मरीजों की स्थिति को देखते हुए ही इसे बनाया गया है। जिला अस्तपाल (पुरुष) स्थित नवनिर्मित हीमोडायलिसिस केंद्र का मंगलवार को शुभारंभ करते हुए उन्होंने ने कहा कि चंद माह पहले ही प्रदेश सरकार ने आम जनता से वादा किया था कि वे आम जनता को उच्च गुणवत्तायुक्त नि:शुल्क डायलिसिस सुविधा प्रदान करेंगे।
  उन्होंने कहा कि अपने इस वादे को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने अपने साथ पूर्वांचल में आधुनिक चिकित्सा के पर्याय हेरिटेज अस्पताल वाराणसी को जोड़ा है। डायलिसिस सेवा प्रदाता हेरिटेज अस्पताल ने फौरन संपूर्ण प्रदेश के चयनित 18 मंडलों के अस्पतालों में डायलिसिस केंद्र के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है और आजमगढ़ में डायलिसिस केंद्र के निर्माण का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि हीमोडायलिसिस केंद्र में चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है। डायलिसिस के लिए जिन मशीनों का प्रयोग किया गया है वह अत्याधुनिक तकनीक से युक्त विश्वस्तरीय मशीनें हैं। डायलिसिस में प्रयोग होने वाले पानी के लिए जर्मनी से आयातित आरओ प्लांट लगाया गया है। डायलिसिस के दौरान मरीज एवं कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र को स्वच्छ व वातानुकूलित बनाया गया है। लगभग चार घंटे चलने वाली डायलिसिस की प्रक्रिया में मरीज को ताजगी प्रदान करने के लिए म्यूजिक सिस्टम की भी व्यवस्था की गई। हेरिटेज अस्पताल के गुर्दा रोग विभाग के डा. डीके सिन्हा ने कहा कि हमारी डायलिसिस टेक्निशियन की टीम शिक्षित व प्रशिक्षित हैं।  केंद्र में डायलिसिस कराने वाले सभी मरीजों की जांच हमारी टीम करती रहेगी परन्तु यदि कोई आकस्मिक परामर्श की स्थिति आती है तो हमारे सभी केद्रों पर चिकित्सक से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग  के माध्यम से मरीज गुर्दा रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं। हेरिटेज अस्पताल के गुर्दा रोग विभाग के डा. एमएन सिंह  ने कहा कि नि:शुल्क डायलिसिस सेवा का लाभ आखिरी जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए हेरिटेज अस्पताल द्वारा आठ दिसंबर से रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। एक सप्ताह तक चलने वाले रजिस्ट्रेशन में चयनित मरीज को इस कार्यक्रम से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध करा दी जाएंगी। रजिस्ट्रेशन का कार्य आठ दिसंबर से 14 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह दस बजे तक होगा। 12 दिसंबर से डायलिसिस पूरी सेवा देने लगेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment