आजमगढ़। जलकल आउट सोर्सिंग कर्मचारी ट्यूबेल आपरेटरों ने बुधवार को जिलाधिकारी ज्ञापन देकर नगरपालिका द्वारा श्रम कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार की है।
ट्यूबेल आपरेटरों ने बताया कि शासन द्वारा कम से कम 250 रूपये दैनिक मजदूरी निर्धारित किया गया है परन्तु नगरपालिका परिषद के ट्यूबेलों को आपरेट करने वाले कर्मचारियों को मात्र 2700/- रूपये प्रतिमाह अनियमित तरीके से दिया जाता है।
आपरेटरों ने जिलाधिकारी से शोषण को खत्म करते हुए अन्य नगरपालिकाओं, संस्थाओं व कार्यालयों द्वारा मिल रहे उनके आपरेटरों के अनुरूप श्रम कानून के तहत् निर्धारित वेतन दिलाने की माँग की है।
आपरेटरों की माँगों का समर्थन में आफताब अहमद, पूर्व सभासद , हरिश्चन्द्र सोनकर सभासद , शायरा बानों सभासद , गौतम सेठ सभासद , वहीद कुरैशी, सोनू पासवान, रामदयाल शर्मा, बेचू, सुभाष चन्द, सदल यादव, रूदल, संतोष कुमार यादव सभासद , राजेश कुमार, राजकुमार, विजय कुमार, रामधार, नारदराम, अरविन्द कुमार, हरेन्द्र लालमणि, राकेश सिंह, अशोक सिंह, कुंजेश जायसवाल, वीरेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार सिंह, राहुल सिंह, शिवचन्द, बहादुर यादव, पम्मू यादव आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment