.

.

.

.
.

सगड़ी :: स्पर्धा राय ने भू वैज्ञानिक बन जिले का किया नाम रोशन

जवाहर नवोदय विद्यालय में 10वीं और 12वीं की परीक्षा किया था टॉप
सगड़ी/आजमगढ। जनपद के तहसील सगड़ी क्षेत्र के ब्लाक हरैया अंतर्गत गढौरा मझौरा गांव निवासी स्पर्धा राय पुत्री तेज प्रताप राय एवं माता सरिता राय की बड़ी पुत्री ने संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी द्वारा आयोजित सम्मिलित भूवैज्ञानिक तथा भू विज्ञानी परीक्षा 2017 की परीक्षा में 17 वां स्थान प्राप्त कर जिले एव तहसील का नाम रोशन किया है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रारम्भ से ही स्पर्धा राय विलक्षण क्षमता की रही जिसने सफलता का डंका बजाते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर बीएचयू से बीएससी एवं एमएससी प्रथम श्रेणी में प्राप्त कर लक्ष्य की तरफ बढ़कर तैयारी में जुट गई थी।तदुपरांत उसने भूविज्ञानी सहायक परीक्षा वर्ष 2015 में पास कर सहायक भू वैज्ञानिक बनकर हैदराबाद में सेवा करते हुए पुन: यूपीएससी की परीक्षा 2017 में वरिष्ठ भू वैज्ञानिक परीक्षा में सफल होते हुए 17 वां स्थान प्राप्त कर गांव एवं तहसील क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाते हुए सफलता प्राप्त की है। जिसका श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि यह सब गुरुजनों एवं माता पिता के दिखाए रास्ते का ही फल है कि मैं आज इस मुकाम पर खड़ी हूं लगातार लगभग 10 से 12 घण्टे परिश्रम करती थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment