.

.

.

.
.

शांति कमेटी की बैठकें हुई : मिलजुल कर मनाये पर्व,अफवाआें पर न दे ध्यान-पुलिस

आजमगढ़। आगामी पर्वो को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनता से मिलजुल कर व शाांति पूर्व तरिके से पर्व मनाने की अपील किया है। शुक्रवार को जनपद के विभिन्न थानों में शांति कमेटी की बैठक हुई। शहर कोतवाली में सीआें सिटी अजय कुमार यादव ने लोगो ने अपील किया । साथ ही सीआें ने नगारिकों की समस्याआें को भी सुना। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह,तहसीलदार सदर,नपा कर्मचारी सहित प्रणीत हनी श्रीवास्तव, सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में मुबारकपुर में सीओ सदर मो अकमल खां ने लोगो से शांति की अपील किया मिलजुल कर पर्वाे को मनाये। तरवां थाना प्रांगण में बकरीद के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के सम्मानित नागरिक ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। इस दौरान थाना अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि बकरीद का त्यौहार शांति और भाई चारे के साथ मिल जुलकर मनाए और अफवाहों से बचने के लिए कहा। फरिहा: निजामाबाद थाना पर बकरीद के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न होने के लिये क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष चंद्र भास्कर द्विवेदी की देख रेख में आयोजित की गयी। जिसमें हिन्दू मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहजीब कायम रखने पर विचार विमर्श गणमान्य ब्यक्तियों और ग्रामीणों के बीच किया गया। क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खॉ ने बताया कि बकरीद के दिन प्रतिबंधित जानवरो की कुबार्नी करना सख्त मना है ।अगर कोई प्रतिबंधित जानवर की कुबार्नी करता हुआ पकड़ा गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment