.

.

.

.
.

जागो युवा संस्था ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद को शुरू किया धन संग्रह

आजमगढ़। केरल में आये जल प्रलय पर जागो युवा सेवा संस्थान ने सड़क पर उतर कर आम लोगों से आर्थिक सहयोग कर मदद की गुहार लगायी। जेवाईएसएस संयोजक विनीत सिंह रिशु ने कहा कि केरल प्रांत में बाढ़ के कारण भारी जन धन की क्षतिपूर्ति हुई है। जिसको लेकर प्रत्येक तबके को आगे आने की जरूरत है। इसीलिए जेवाईएसएस ने आज़मगढ़ वासियो की भी सहायता बाढ़ पीड़ितों को मिले इसलिए भिक्षाटन किया। अभी यह भिक्षाटन दो दिन और चलेगा ताकि अधिक से अधिक आर्थिक सहायता पहुचाई जाए। सोमवार को अभियान की कमान ऋषभ राय ने संभाली। पूरी टीम पुरानी कोतवाली से लेकर वेश्ली कालेज तक सहायता राशि इकट्ठा किया। इस दौरान सभी दुकानदारों, ठेला वालो के साथ साथ आम जन से सहयोग इकठ्ठा किया। अंकित पाण्डे व सौर्य सिंह ने कहा कि देश के किसी भी कोने में अगर आपदा आएगी तो जेवाईएसएस अपनी क्षमता अनुरूप निश्चित ही सहायता प्रदान करेगी। अमन रावत व अश्वनी ने कहा कि मानवता को बचाने के लिए सभी आगे आये। इस अर्जित कोष को हम जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री सहायता कोष में भेजेंगे। भिक्षाटन करने वालो में अश्वनी सिंह, अभिषेक कुमार, अरविंद मोदनवाल, नीतीश दूबे,सौर्य सिंह,कमल किशोर, चित्रांशु श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment