.

.

.

.
.

अमर शहीद कृष्ण कुमार सिंह की 25वीं पुण्यतिथि पर उमड़ी भीड़

वह मिट्टी धन्य है जहां कृष्ण कुमार का जन्म हुआ-जयनाथ सिंह 
श्रद्वांजली के दौरान फफक कर रो पड़े परिजन
जहानागंज: आजमगढ़ : देश की आन बान और शान पर कुर्बान होने वाले जहानागंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर ग्राम निवासी अमर शहीद कृष्ण कुमार सिंह की 25वीं पुण्यतिथि स्थानीय मवेशी खाना पर स्थित अमर शहीद पार्क में गुरुवार को एक समारोह आयोजित करके मनाई गई। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य देवेंद्र सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए या समाज के लिए जीवन समर्पित करने वाले कभी मरते नहीं हैं बल्कि वह इतिहास के पन्नों में अमर हो जाते है । भाजपा कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र ने कहा देश के प्रति समर्पण की भावना कृष्ण कुमार को अपने परिवार से मिली कृष्ण के पिता कैप्टन देवराज सिंह के सीने पर वीरता के कई मैडल लगे हुए थे जिससे प्रेरणा लेकर पुत्र ने देश के लिए जीवन का सर्वोच्च बलिदान देकर पिता से भी आगे निकल कर पूरे क्षेत्र का मस्तक गर्व से ऊंचा किया। भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा उस मां और पिता को मैं सलाम करता हूं जिन्होंने ऐसे जांबाज लाल को पैदा किया। वह मिट्टी धन्य है जहां कृष्ण कुमार का जन्म हुआ । उस मिट्टी और यहां के लोगों को भी मैं नमन करता हूं श्री सिंह ने कहा की अमर शहीद कृष्ण कुमार के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के लिए अपने जीवन को समर्पित करने का संकल्प ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अमर शहीद के.के सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ध्वजारोहण पर बैंड बाजा बजा कर राष्ट्रगान प्रस्तुत करके सब को मुग्ध कर दिया। सेना से रिटायर शहीद के छोटे भाई विजय कुमार सिंह उर्फ़ भक्कू ने नम आंखों से अपने भाई की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की शहीद की पुण्यतिथि को प्रत्येक वर्ष इसी तरह मनाता रहूंगा। इसके पश्चात शहीद की मूर्ति पर पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता,•ााजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप मिश्रा,रामपुर चक्रसहदरिया के प्रधान रविंद्र राय शहीद के परिजनो में अरविंद सिंह,प्रदीप सिंह, दिनेश सिंह,श्याम सुंदर सिंह,लेखक तरुण सिंह,जयप्रकाश सिंह, राजकुमारी सिंह,दुर्गावती सिंह,डा.सुधा सिंह,निर्मला सिंह के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी चौहान शहीद के समधी राष्ट्र कुंवर सिंह श्री राम सिंह,राणा सिंह, सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उस समय अद्भुत दृश्य हुआ जब शहीद का बेटा विवेक एंव शहीद की पत्नी माया देवी शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए फफक कर रो पड़े। समारोह की अध्यक्षता मुस्तफाबाद के प्रधान पति ओमप्रकाश सिंह एवं संचालन शिक्षक नेता कमलेश राय ने किया। अमर शहीद के के सिंह विद्यालय के बच्चों द्वारा फौजी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ एवम छात्राओं द्वारा गीत की प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय रही। समारोह में समा बांधने का काम लोकगीत कलाकार आलोक लहरी ने भी किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment