.

.

.

.
.

निजामाबाद :: सीआरपीएफ कमांडो शहीद वीर सिनोद की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई

राष्ट्र व समाज के हित में कार्य ही शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि -ब्रजेश यादव,महामंत्री भाजपा 
आजमगढ़ :: बुधवार को सीआरपीएफ कमांडो शहीद वीर सिनोद की दूसरी पुण्यतिथि गौसपुर धूरी गांव में मनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी और समाज के लोगों ने पहुंचकर शहीद सिनोद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री बृजेश यादव ने कहा कि शहीद सिनोद हम सब की प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे उनका बलिदान हमें इस बात के लिए प्रेरित करता है कि हम अपने राष्ट्र और समाज के लिए अपने व्यक्तित्व को और इच्छाओं का त्याग करें और राष्ट्र और समाज के हित में कार्य करें, यही सिनोद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने शहीद सिनोद के गांव को शहीद ग्राम का दर्जा दिया है यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष और जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर डॉक्टर शैलेंद्र नाथ यादव ने कहा कि शहीद होने का सौभाग्य सभी को नहीं मिलता राष्ट्र की सेवा में स्वयं को समर्पित करके शहीद सिनोद हम सब के लिए आदर्श बन गए हैं। उन्होंने शहीद के परिवार जनों से कहा कि सदा उनकी सेवा में तत्पर रहेंगे और अधिकारियों से संपर्क कर के शहीद की समाधि स्थल के विकास के लिए कार्य करेंगे इस अवसर पर एसडीएम निजामाबाद वागीश शुक्ला भी उपस्थित थे। उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहां की परिवार को प्रशासनिक सहयोग में कहीं भी दिक्कत नहीं आएगी। कार्यक्रम में राजेश गिरी, श्रवण शर्मा, चंद्रेश पटेल, विजय प्रकाश, शफात अहमद एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment