.

.

.

.
.

तरवा :: मृत सैनिक के घर पहुंचे राज्यमंत्री अनिल राजभर,परिवार को किया आश्वस्त

 
परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने का किया वादा

आजमगढ़::जिले के तरवा थाना अंतर्गत ग्राम भवरपुर के वीर सपूत शहीद किशन यादव के घर बुधवार को प्रदेश के राज्यमंत्री/स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर के साथ में भाजपा नेत्री मंजू सरोज क्षेत्र मेंहनगर व भाजपा कार्यकर्ता गण ने जाकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। राज्यमंत्री ने सरकार द्वारा मिलने वाली सारी सुविधाओं को दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वीर शहीद सपूत किशन यादव आप ही का पुत्र नहीं पूरे भारत लाल था। इस घड़ी में हम एवं हमारी सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है। मंत्री अनिल राजभर ने उनके पिता से कहा सैनिक कल्याण मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि परिवार की सहमति के उपरांत किसी भी एक व्यक्ति को नौकरी दी जा सकती है आप सहमति पत्र बनवा करके मेरे पास भिजवा दे या मुझे अवगत कराएं, मंगा लूंगा और इस परिवार को तत्काल लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा, बाकी और कोई समस्या होती है तो क्षेत्र की भाजपा नेत्री मंजू सरोज के माध्यम से मुझे अवगत कराएं। उन्होंने मंजू सरोज को निर्देशित किया इस शोकाकुल परिवार के साथ मिलकर सारी सुविधाओं को समय से उपलब्ध कराने का काम करें। जिससे कि इस दुख की घड़ी में परिवार को सहयोग मिले। अंत में एक स्वर से यह नारा लगाया गया इस वीर सपूत किशन यादव अमर रहे, अमर रहे और सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित लिया। इस अवसर पर ध्रुव सिंह जिला महामंत्री, ऋषि कांत राय,ओमप्रकाश सिंह,रामेश्वर सिंह,डब्बू कॉपरेटिव उपसभापति,अशोक सिंह, सूर्यमणि सिंह,योगेश सिंह,धर्मेंद्र सरोज,रमेश यादव,रानू राजभर एवं भाजपा के अन्य कार्यकतार्ओं के साथ मंडल अध्यक्ष तरवा जयप्रकाश सिंह,चंद्रपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment