शाहगढ़/आजमगढ़। प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री अनिल राजभर का स्वागत बुधवार को सठियांव के कुकुड़ीपुर मोड़ पर भाजपा कारकर्ताओं ने जोरदार तरीके से किया। ग्राम पंचायत कुकुड़ीपुर के प्रधान व भाजपा कार्यकर्ता उमेश राजभर के नेतृत्व में दर्जन भर लोगों ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री को रोककर रास्ते में स्वागत किया । बतादें कि स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री आजमगढ़ से किसी समारोह में भाग लेने मऊ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में रोक कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के नीति पर काम कर रही है। प्रदेश में कानून का राज होगा गुंडा राज खत्म होगा ,सरकार की सभी योजनाओं का लाबह समाज के पात्र हर व्यक्ति को पहुंचाया जायेगा। सरकार की कल्याणकारी योजनाएं चाहे आवास, राज्य पेंशन, विधवा विकलांग पेंशन का लाबह पात्रों तक सरकार पहुंचाने का काम करेगी। स्वागत करने वालों में सुरेन्द्र राजभर, सुनिल राय, अखिलेश राजभर, धर्मेन्द्र राजभर, अरून राय, देवेन्द्र राजभर, लालजित राजभर आदि लोग शामिल रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment