.

पारिवारिक कलह से परेशान होकर महिला ने पुत्र के साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दी

आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ सराय गांव के पास पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक महिला ने गुरूवार को अपने 13 वर्षीय बच्चें के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के पिता ने दहेज उत्‍पीड़न को लेकर ससुराल पक्ष के पांच लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के टेकमलपुर गांव निवासी पूनम 30वर्ष पत्नी बृजेश यादव का विवाह सिधारी थाना क्षेत्र के मुहम्मदल्ला गांव में हुआ था। बृजेश टैक्सी पर खलासी का काम करता है। बुधवार को किसी बात को लेकर पूनम से घर में वाद  विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा की पूनम ने मायके फोन कर आये दिन हो रहे विवाद की कहानी बताई और गुरूवार की तड़के अपने 13 वर्षीय पुत्र अंकित के साथ क्षेत्र के जगरनाथसराय गांव के पास से गुजरी रेलवे ट्रैक पर करीब 7 बजे शाहगंज वाया मऊ सवारी गाडी के सामने छलांग लगा दी, जिससे मां और बेटे मौत हो गयी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुचे मृतका के पिता रामअधार ने ससुराल पक्ष के पति बृजेश पुत्र रामशयन, जेठ प्रभुनाथ, जेठानी उर्मिला, जेठ का पुत्र पंकज और पुत्री नीलम के विरूद्व आये दिन प्रताडित करने और उकसाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच चल रही है और मुकदमा दर्ज किया जायेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment