.

सरकार होमगार्डो को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है -राज्यमंत्री अनिल राजभर

आज़मगढ़ : प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) होमगार्ड, सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, प्रान्तीय रक्षा दल, नागरिक सुरक्षा अनिल राजभर  की अध्यक्षता में सर्किट हाउस स्थित सभाकक्ष में मण्डलीय समीक्षा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डिवीजनल कमान्डेण्ट रंजीत सिंह द्वारा मण्डल स्तर पर होमगार्डो की स्थिति से मा0 राज्यमंत्री जी को अवगत कराया गया। मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि यद्यपि होमगार्ड लम्बे समय से उपेक्षा का शिकार हो रहे है परन्तु वर्तमान सरकार होमगार्डो को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होने कहा कि वर्तमान में ऐसी व्यवस्था का विकास किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत होमगार्ड सीमा सुरक्षा बल के साथ देश की सीमा-सुरक्षा में अपना योगदान दे सकें। उन्होने कहा कि खास तौर पर होमगार्ड को सेवा कार्य दिवस सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसका नई व्यवस्था के अन्तर्गत काफी हद तक निस्तारण किया जा सकेगा। खाद्य प्रसंस्करण के सम्बन्ध में जिला खाद्य एवं प्रसंस्करण अधिकारी दयानन्द ने जनपद की स्थिति से अवगत कराते हुए मा0 राज्यमंत्री से बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की मांग की। इस पर मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के माध्यम से केन्द्र सरकार की वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य को किसानों एवं युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाकर प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए खाद्य प्रसंस्करण विभाग को समस्त आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जायेगें। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश चैबे ने सेवानिवृत सैनिकों को होने वाली असुविधाओं से मा0 राज्यमंत्री को अवगत कराया। इस पर उन्होने प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु शासन को भेजने का निर्देश दिया। जिससे समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जा सकें। इस अवसर पर जिला कमान्डेण्ट आजमगढ़ डीएन सिंह, जिला कमान्डेण्ट बलिया गुरूचरण रावत, जिला कमान्डेण्ट मऊ ओमप्रकाश सिंह, कमान्डेण्ट ट्रेनिंग सेन्टर मार्कण्डेय सिंह आदि उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment