रानी की सराय/आजमगढ़: थाना क्षेत्र के चडई गांव में दहेज को लेकर विवाहिता को जलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए भाई ने पति,सास,स्वसुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मामले की जांच में लगी है। थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव निवासी सर्वेश पुत्र कोमल ने तहरीर में आरोपा लगाया है कि उसने अपने बहन रीता का विवाह थाना क्षेत्र के चडई नेपुरवां गांव निवासी कमलेश पुत्र सुरेश के साथ 8 जून 2010 को हुई थी। शादी के बाद ससुराली सामान की मांग करते थे। कई मांगो को पूरा नही कर पाये जिससे मेरी बहन को परेशान करने लगे। आरोप है कि 25 मई को कमलेश रीता को लेकर मझगांवा आये और बगैर कोई कारण बताएं छोड कर जाने लगे तो मेरी बहन ने साथ चलने को कह कर पुन:ससुराल चली गयी। 5 जून को कमलेश,पिता सुरेश माता बदामी ने उसे घर में जलाकर मार डाला और दूसरे दिन हमें सूचना दी गयी। पीडित की तहरीर पर पुलिस दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में लगी है। समाचार लिखे जाने तक गिरप्तारी नही हो सकी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment